Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी!, PM modi 15 अगस्त को लाल किले से कर सकते हैं ऐलान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी!, PM modi 15 अगस्त को लाल किले से कर सकते हैं ऐलान

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार आने वाले दिनों में देश के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि चुनावी साल में जनता को लुभाने के लिए पीएम मोदी आगामी 15 अगस्त को 50 लाख केंद्रीय कर्माचारियों की सैलरी में बढ़ोत्तरी का तोहफा दे सकते हैं। लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के इतर अपनी बेसिक सैलरी में बढ़ोत्तरी का इंतजार कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी कर्माचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु को 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर सकते हैं। पीएम ये ऐलान 15 अगस्त पर लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले वित्त राज्यमंत्री ने सैलरी बढ़ाने की किसी भी प्रकार की सरकारी योजना से इनकार किया था।

आम चुनावों से पहले कर सकते हैं ऐलान

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार , आगामी 15 अगस्त को पीएम मोदी जब देशवासियों को संबोधित करेंगे तो केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान कर सकते हैं। केंद्रीय कर्माचारी लंबे समय से सातवें वेतन आयोग से इतर अपनी बेसिक सैलरी में वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले ही वित्त राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन ने कहा था कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के इतर सैलरी बढ़ाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। इस सब से इतर आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी देश के 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों की इस मांग को पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - मोदी सरकार का बड़ा फैसला, यूपीएससी करे बिना बन सकेंगे अफसर

बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र सीमा


खबरें ये भी हैं कि पीएम मोदी आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों की उम्रसीमा को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि बेसिक सैलरी में वृद्धि के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की  उम्र 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर सकते हैं।

आयोग ने की है 18 हजार बेसिक की सिफारिश

बता दें कि पीएम मोदी कर्मचारियों की सैलरी में आयोग की तरफ से सिफारिश किए गए पेमैट्रिक्स से ज्यादा सैलरी और रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। कर्मचारियों को अभी बेसिक सैलरी में 2.57 के फिटमेंट फॉर्मूले के तहत सैलरी मिलती है। हालांकि वे लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उनकी बेसिक सैलरी को 26,000 कर दिया जाए। जबकि आयोग ने 18,000 तक के बेसिक पे की सिफारिश की है। 

ये भी पढ़ें - रेलवे की लापरवाहियों की शिकायत करने के लिए मंत्रालय ने यात्रियों को दिए दो नए एप, जानिए क्या लाभ मिलेगा जनता को 

ये भी पढ़ें - ‘राज्यमंत्री’ भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मार खुदकुशी की

Todays Beets: